धनतेरस, शुभ दिन पर सोना, चांदी, गहने, धन खरीदते है, इस बार किसी जरूरतमंद को धन दान कर उसका त्योहार खुशहाल बनाने की चेष्टा कर, लक्ष्मी मां जरूर प्रसन्न होगी।
रूप चौदस, इस दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर तेल लगाकर और पानी में चिरचिरी के पत्ते डालकर उससे स्नान करके विष्णु मंदिर और कृष्ण मंदिर में दर्शन करने से पाप कटता है तथा सौंदर्य की प्राप्ति होती है। आज के संदर्भ में अगर बात करू तो हमें मन को सौंदर्यमय बनाने की जरूरत है, अपने आदर्शों तथा संस्कारों के पत्तो से स्नान करने की जरूरत है, तभी हमारा गिरगिट की तरह बदलते स्वभाव जो की लालच, छल, कपट जैसे रंग बदलता है उसको करुणा भाव में स्थिर करने की जरूरत है आइए इस रूप चौदस के दिन हम तन के साथ मन का सौंदर्य बढ़ाने का प्रयास करें ।